अररिया:इंटर साइंस में एससीपी के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया,जिला में दुसरे स्थान पर रहें मो जियाउद्दीन

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

बिहार विधालय समिति द्वारा इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. फारबिसगंज के स्टूडेंट्स कैरियर प्लेटफॉर्म एससीपी की छात्र, छात्राओं ने इतिहास को दोहराते हुए फिर एक बार परचम लहराया है. जिसमें छात्र एमडी जियाउद्दीन ने इंटर साइंस में 500 अंक में 453 अंक 90.6 प्रतिशत लाकर अररिया जिला में 2nd टॉपर बना है.

इसका पूरे बिहार में 19th रैंक हैं. इस मौके पर छात्र एमडी जियाउद्दीन ने बताया वह एक गरीब परिवार से है इसके बावजूद उन्होंने आपने मेहनत के बल पर यह स्थान हासिल किया है और आगे जाकर इंजीनियर बनना चाहता है और रिसर्च के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करना चाहता है.उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शैक्षणिक संस्थान एससीपी संस्थान को दिया.

इस मौके पर संस्थान के निदेशक सुमित वर्णवाल और दिव्यांशु कश्यप ने सभी छात्र, छात्राओं को बधाई देते हुये सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके माता पिता के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर श्री वर्णवाल ने कहा इंटर में संस्थान के 165 से अधिक स्टूडेंट्स ने 1st division से सफलता हासिल की है.

जिसमें एमडी जियाउद्दीन – 453 अंक
(जिला 2nd टॉपर)
फरहत परवीन – 433 अंक
राशिद खान – 426 अंक
रेशमा परवीन – 424 अंक
शाधवी प्रिया – 423 अंक
रितु प्रिया – 419 अंक
कनक कुमारी – 413 अंक
खुशी – 411अंक
साजदा – 411अंक
दीपक कुमार – 410 अंक
आलोक कुमार- 410 अंक
श्रूति – 409 अंक
विकास कुमार – 406 अंक
एमडी जावेद – 406 अंक
रिशु कुमारी – 404 अंक
रिजवाना – 404 अंक
मुस्कान परवीन – 401 अंक
कोमल कुमारी – 401 अंक


पारिणाम आने पर SCP संस्थान मे भी खुशी का लहर है.इन्होंने ने बताया की हमारे संस्थान से पिछले दो वर्षों से इसी संस्थान के छात्र जिला टॉपर हुए थे और इस बार भी जिले में बच्चो ने 2nd रैंक लाकर परचम लहराया है और हमारे यहा गरीब मेघवी बच्चों को छतावृत्ति प्रदान की जाती है.संस्थान के अन्य शिक्षक जिसमे सुभाष चंद्र साह , एस के सिंह , विजय प्रकाश और आर पी मौर्य ने भी बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

सबसे ज्यादा पड़ गई