अररिया /बिपुल विश्वास
अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने इंटर परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है। सांसद द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी परिणाम में सफल हुए सभी छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं, इस बार भी इंटरमीडिएट के नतीजों में बिहार की बेटियों ने बाजी मारी है। बिहार की इन बेटियों ने पूरे देश में महिला सशक्तिकरण व उत्थान का संदेश दिया। इंटरमीडिए बिहार टॉपर्स की जारी सूची में हमारे बगल के जिला पूर्णिया की छात्रा मोहादेसा भी शामिल है।
जो हम कोशी- सीमांचल के लोगों के लिए गौरव की बात है। वहीं अररिया में प्रथम स्थान एवं बिहार में पांचवे स्थान लाने वाली रमा भारती एवं कला संकाय में बिहार में छठा स्थान प्राप्त करने वाली फारबिसगंज की छात्रा काजल कुमारी को बधाई देता हूँ,
इस साल इंटर परीक्षा में कुल 83.70 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं, जिसमें 82 प्रतिशत लड़के और 85.50 प्रतिशत लड़कियां हैं. इस साल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 82.74 छात्र पास हुए हैं, जिसमें 84.33 प्रतिशत लड़कियां और 80.16 प्रतिशत लड़के हैं. साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं, जिसमें 82.35 प्रतिशत लड़के और 86.98 प्रतिशत लड़कियां है. वही कॉमर्स विषय का पास प्रतिशत 93.95 रहा है, जिसमें 92.65 प्रतिशत लड़के और 96.39 प्रतिशत लड़कियां हैं.
सांसद प्रदीप ने अपने सोशल मीडिया के माध्य्म से इंटरमीडिएट परीक्षा में असफल हुए सभी छात्र- छात्राओं के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि, किसी भी परिणाम से डरना या घबराना नहीं चाहिए। दुबारा कड़ी लगन और मेहनत के साथ प्रयास करे , सफलता निश्चित आपकी होगी।





























