किशनगंज :आमबाड़ी गायत्री महायज्ञ आगामी 22 मार्च से 25 मार्च तक जोर शोर से चल रही है तैयारी

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के आमबाड़ी में 51 कुंण्डीय चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ विराट संस्कार महोत्सव श्री देवमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में आगामी 22 मार्च से 25 मार्च 2023 तक अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा आमबाड़ी सुहिया में होना है।इस बाबत रविवार को विशेष बैठक की गई।

जिसमें गायत्री महायज्ञ की तैयारी पर चर्चा की गई।इस बैठक में तैयारी को ले कर कई अहम निर्णय लिये गए।तैयारी जोर -शोर से चल रही है। मौके पर लखन लाल पंडित,तुलसी लाल सिह, रामवरण सिंह, जगदीश सिंह,बगेश्वर सिंह,गोपाल सिंह,पुरण दास,हरिश्चन्द सिंह,विनय सिंह,ब्रत लाल सिंह,बृजमोहन सिंह,तरूण सिहं,हरिलालसिंह, बेणीमाधव सिहं व अन्य लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई