किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 9 की पार्षद गजाला मजहर ने अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता और टाउन थाना में आवेदन देकर एमजीएम मेडिकल कालेज के निकट स्थित एंबुलेंस स्टैंड को हटाने की मांग की है ।अपने आवेदन में उन्होंने कहा की एमजीएम मेडिकल कॉलेज एम्बुलेंस स्टैंड शराब और स्मैक (ब्राउन शुगर) पीने वालों का अड्डा बन गया है।उन्होंने आगे कहा की एम्बुलेंस की आड़ में ड्राइवर खुले आम शराब और स्मैक का सेवन कर रहे हैं और आस पास का माहौल खराब कर रहे हैं। अगर स्थाई तौर पर स्टैंड को हटाया नहीं गया, तो वो दिन दूर नहीं जब मेडिकल कॉलेज के छात्र नशे की जद में आ जाएंगे, MGM एक प्रतिष्ठित कॉलेज बदनाम हो जाएगा।
वही उन्होंने बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना कागजात वाले एम्बुलेंस को जब्त करने के साथ साथ अन्य जिलों की यथा पूर्णिया और सिलीगुड़ी के गाड़ियों को हटाने की मांग की है ।गौरतलब हो की सोमवार को पार्षद प्रतिनिधि फिरोज आलम के द्वारा जब नशेड़ियों का विरोध किया गया था तो नशेड़ियों ने उनपर भी हमला कर दिया था।जिसके बाद आज वार्ड पार्षद ने आवेदन देकर कारवाई की मांग की है ।वही विधान पार्षद सह सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने भी आवेदन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रशासन से कारवाई की मांग की है ।उन्होंने कहा की प्रशासन ऐसे लोगो को चिन्हित कर अविलंब कारवाई करे ।
