भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को मिली बड़ी सफलता, 15 सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

SHARE:

बरामद बिस्किट की कीमत कीमत 98,75,579 रुपये आंकी गई है।

रिपोर्ट /सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने 15 सोने के बिस्किट के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। 61 वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बंगाल के हरिपोखर गांव निवासी 23 वर्षीय मंजुरुल शेख उर्फ मुन्ना पिता यूनिस शेख को उसवक्त गिरफ्तार किया जब वह सोने के बिस्किट की डिलीवरी देने त्रिमोहनी जा रहा था। लेकिन बाइक की तलाशी लेने पर बिस्किट बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामद बिस्किट की कीमत कीमत 98,75,579 रुपये आंकी गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के बाघमारा गांव निवासी इस्तियाक ने उसे बिस्किट दी थी। वह त्रिमोहनी निवासी शंकर साहा और सागर मंडल को डिलीवरी देने जा रहा था।

लेकिन बीच रास्ते में ही बीएसएफ जवानों के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे बिस्किट सहित बंगाल कस्टम के हवाले कर दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई