किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग लिखे लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। एस आई अमित कुमार और एएसआई विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के बाद किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गस्त तेज कर दी थी। इसी दौरान किशनगंज की दिशा से आ रही बीआर 11 एजेड 0126 नंबर की महिन्द्रा एक्सयूवी वाहन को ब्लॉक चौक के निकट रोका गया।
टीम को दिग्भ्रमित करने के लिए तस्कर ने वाहन में स्वास्थ्य विभाग का बोर्ड लगा रखा था। लेकिन वाहन की तलाशी लेने पर टीम की आंखें फटी की फटी रह गई। पूरे वाहन में शराब की बोतलें भरी पड़ी थी। वाहन से 486.150लीटर शराब बरामद होते ही जलालगढ़ पुर्णिया निवासी चालक रवि कुमार विश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके साथ ही मस्तान चौक के निकट बीआर 11 एटी 4348 नंबर के टाटा टियागो वाहन से 138.6 लीटर विदेशी शराब बरामद कर कार सवार भेलागंज जौकीहाट अररिया निवासी तस्कर मो.शहनवाज और मो.तालीम को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
