पोठिया(किशनगंज) राजकुमार
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से जिला पार्षद निरंजन राय ने डीएम श्रीकांत शास्त्री को एक आवेदन सौंप कर पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर,फाला,डूबानोचि,गोरुखाल,कुसियारी,बुढ़नई,कस्बा कालियागंज,पंचायत सहित प्रखण्ड के किसानों को अब तक बिजली विभाग द्वारा सिंचाई हेतु बिजली,कनेक्शन,मीटर व अन्य बिजली समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा डीएम श्रीकांत शास्त्री को दिए गए आवेदन में कहा गया है ।
कि पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों के अमूम्मन सभी किसानों द्वारा सिंचाई हेतु बिजली विभाग में बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन किया गया है,परंतु बिजली विभाग के लापरवाही के कारण किसानों को अब तक ना ही कनेक्शन मिली पाई है,ओर ना ही मीटर मिला है,जिस कारण आज भी मजबूरन किसानों को महंगे दाम में डीजल खरीदकर सिचांई करना पर रहा है।जबकि पूरे जिले में सिंचाई हेतु तारों का जाल बिछा हुआ है,परंतु आज भी पोठिया प्रखंड के किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वकांक्षी योजना से लाभान्वित नही हो पाए हैं।





























