पोठिया(किशनगंज)राजकुमार
टेम्पू से बैटरी चोराने वाले चोर व चोरी की बैटरी का खरीददार दोनों को पोठिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पोठिया थाना की पुलिस ने टेम्पू से बैटरी चोरी करने वाले चोर व चोरी की बैटरी खरीददार दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के कलियागंज वार्ड संख्या 7 गाँव निवासी हरि मोहन हरिजन 55 वर्ष पिता बिसन लाल हरिजन के घर के आगे से बीते 18 फरवरी की रात हरि मोहन हरिजन के खड़ी टेम्पू से चोर ने बैटरी चोरा ली,जिसके बाद पीड़ित टेम्पू चालक सुबह लोगों से पूछताछ व खोजबीन करने लगा,खोजबीन के क्रम में पता चला कि बसीर अंसारी,पिता अब्बास अंसारी साकिन गोरिहाट थाना पोठिया द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जिसके बाद टेम्पू चालक हरि मोहन हरिजन द्वारा चोरी की घटना की जानकारी पोठिया थाना में लिखित आवेदन लिखकर दी गयी।आवेदन प्राप्त होते ही पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार के नेतृत्व में पोठिया थाना की पुलिस ने छापेमारी कर बैटरी चोर बसीर अंसारी साकिन गोरीहाट व चोरी की बैटरी के खरीददार शाहवाज आलम साकिन खरना दोनों थाना पोठिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर पोठिया थाना कांड संख्या 34/23 के तहत बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दीया है।

























