माता काली की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन ,निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

SHARE:

पोठिया (किशनगंज)राजकुमार

बुधवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ बालाजी मंदिर प्रांगण में भव्य काली मन्दिर में माता काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय आयोजित अनुष्ठान का बुधवार को प्रारम्भ कलश शोभयात्रा के साथ की गई। कलश शोभायात्रा में 251 महिलाये सम्मिलित हुई। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ मन्दिर परिसर से शुरू हुई जो छत्तरगाछ बाजार, बैंक चौक, होते हुए सतमेरी घाट तक पहुंची। जहां पुजारी देवानंद झा ने विधि-विधान व मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना किया तत्पश्चात सभी महिलाओ ने कलश में नदी के पवित्र जल लेकर मन्दिर प्रांगण में पहुँची। जहां विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ के साथ माता काली के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। इस दौरान मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में भक्तों का ताता लगा रहा। मां काली के जयकारे से आसपास का माहौल भक्तिमय हो उठा। वही बालाजी कमेटी के सचिव दीनानाथ साह, सदस्य देवाराम चौधरी, नंदकिशोर अग्रवाल, बिंदेश्वर सहनी, राजकुमार नायक, रविंद्र सहनी आदि ने बताया कि यह मांगलिक कार्यक्रम 22 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी जिसमें प्राण प्रतिष्ठान पूजा, 23 को पूजा हवन एवं भजन कीर्तन तथा 24 फ़रवरी को पूजा एवं नगर भ्रमण तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। वही कलश शोभायात्रा के दौरान छत्तरगाछ पुलिस विधि व्यवस्था संधारण हेतु तैनात दिखी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई