थेलेसिमिया पीड़ित बच्चो को नया जीवन देने की अनूठी पहल,पटना में लगा बिहार का सबसे बड़ा थैलेसीमिया एच् एल ए मैच कैम्प 

SHARE:

डेस्क:माँ वैष्णो देवी सेवा समिति एवं माँ ब्लड सेंटर पटना के द्वारा पटना के महाराणा प्रताप भवन में एच एल ए मैच कैम्प का आयोजन किया गया है ।मालूम हो की इस जांच में जिन बच्चों का मैच पूरी तरह हो जाएगा उनका बोनमेरो ट्रांसप्लांट होना संभव हो सकेगा।

इस कैम्प में बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पांडे , कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट मुम्बई के डॉक्टर्स,पंकज उदास की संस्था पेरेंट्स असोसिएशन थेलेसेमिक यूनिट ट्रस्ट मुम्बई(PATUT) की प्रतिनिधि, बेंगलुरू की डी के एम एस बी एम एस टी टीम की प्रतिनिधि,पदमश्री विमल जैन, मां ब्लड बैंक के मुकेश हिसारिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

किशनगंज ब्लड डोनर के संस्थापक भावेश जालान ने बताया  पूरे भारत मे ये पहला ऐसा गैर सरकारी आयोजन है जिसमे पूरे बिहार से 500 बच्चों का रेजिस्ट्रेशन हुआ था और 900 बच्चों का एच एल ए मैच पूरा हुआ।वही 4 थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों का केक काट कर जन्मदिन भी मनाया गया। मालूम हो की किशनगंज जिले से 14 बच्चे इस कैंप में पहुंचे है जिनका जांच पूरा हो गया है ।जिनका रिपोर्ट करीब 5 महीने बाद आयेगा उसके बाद बोन मैरो ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू होगी। श्री जालान ने बताया की कैम्प में बच्चों को किसी तरह की कोई असुविधा नही हो उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है और अभिभावक काफी प्रसन्न है। 

सबसे ज्यादा पड़ गई