कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित घुरना गांव में सोमवार की देर शाम लगी आग में तीन परिवार का तीन घर जलकर राख हो गया। पटाखे से आग लगने की बात ग्रामीण बता रहे हैं।देर शाम अचानक आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गया।लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।
बड़ी मशक्कत के बाद लोग आग बुझाने में कामयाब हुए।अग्निकांड में जीतन प्रसाद सिंह,मिथुन कुमार सिंह और अनूप कुमार सिंह,का घर जल कर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड सदस्य सह आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता शकील आलम घटना स्थल पर पहुंचकर आग लगी में हुई क्षति का जायजा लिया तथा प्रशासन को इसकी सूचना दी।साथ ही प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग किया।
वहीं इस संदर्भ में अंचल अधिकारी खालिद हसन ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।