BiharNews:सुपौल में नानी के अंतिम संस्कार में जाने से रोका तो 2 बेटों के संग महिला ने खाई जहर, तीनों की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /प्रतिनिधि

सुपौल जिले के छातापुर थाना इलाके से दिल दहला देनी वाली घटना हुई है। मालूम हो की दीपवली के दिन पति के द्वारा जब पत्नी को नानी की मौत के बाद उनके अंतिम दर्शन को जाने से रोका गया तो महिला ने खुद भी जहर खा लिया और अपने ही दो मासूम बेटों को भी जहर खिला दिया। इस घटना में महिला और उसके दोनों बेटों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय महिला मनीषा कुमारी, 3 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार व 2 वर्षीय पुत्र राणा कुमार शामिल है।

वहीं घटना की सूचना पर सदर अस्पताल सुपौल पहुंचे मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर ही मारपीट के बाद जहर ख़िलाकर मार देने का आरोप लगा रहे हैं। घटना छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के वार्ड 2 की है। बताया जा रहा है कि सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव की मनीषा की शादी 6 साल पहले छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के वार्ड 2 निवासी रूपेश कुमार के साथ हुई थी।

इससे उसे 2 पुत्र भी थे। गत दिनों मनीषा की नानी का देहांत हो गया और वह नानी के अंतिम दर्शन के लिए जाने के लिए अपने पति से जिद कर रही थी। लेकिन दीपावली के दिन किसी कारणवश उसके पति ने नानी के अंतिम में जाने से मना कर दिया था। इसी को लेकर महिला काफी परेशान थी और विषपान कर न केवल अपनी बल्कि अपने ही दो संतान की भी जीवन लीला समाप्त कर दी।

घटना के बाद परिजनों के आरोप और घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

BiharNews:सुपौल में नानी के अंतिम संस्कार में जाने से रोका तो 2 बेटों के संग महिला ने खाई जहर, तीनों की मौत