दीपावली पर्व पर जिलेवासियों को जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सोमवार को दीपावली पर्व पर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बधाई देते हुए पर्व को शांति माहौल मे मनाने की अपील की है। इधर, दीपोत्सव को लेकर रविवार सुबह 10 बजे से ही सड़क से लेकर बाजार तक में चहुंओर लोगों की जबर्दस्त भीड़ लगी रही। तो दुकानों पर भी अफरातफरी की स्थिति रही। बाजार में कपड़ों की दुकानों से लेकर लगभग हर प्रतिष्ठानों पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आ रही है।

इस दौरान भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा की खरीदारी के लिए तो लोगों में होड़ मची रही। बाजार में पर्व को देखते हुए दुकानदार एक से एक प्रतिमाओं को लेकर आए हैं। इसमें आकर्षक रंगों से बनी प्रतिमाएं लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच ले रही हैं। इसके अलावा दीपावली में लगने वाले पूजन सामग्री, सजावट के सामान व झालर आदि की खरीदारी भी तेज हो गई है। सोमवार को दीपावली को लेकर पूरे बाजार में तिल रखने तक की जगह नहीं थी।

पर्व पर शहर से लेकर गांव तक में उल्लास व उत्साह का माहौल बना हुआ है। महिलाएं तो पूरे दिन इसको लेकर तैयारी में जुटी रही। बाजार में लोगों की होने वाली जबर्दस्त भीड़ को देखते हुए पुलिस की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी हैं। शहर में पुलिस ने आज होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए एकता चौक और पश्चिम बाजार में सभी तरह के बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिया है। रविवार को भी पुलिस द्वारा छोटे-बड़े सभी वाहनों को जाम लगने के चलते बाजार में घुसने से रोक दे रही थी। फिर भी इन क्षेत्रों सहित शहर में पूरे दिन जाम जैसी स्थिति रही। इसमें सबसे अधिक भीड़ तो कपड़ों की और फुटपाथी दुकानों पर रही। खासकर रेडीमेड व साड़ी आदि की दुकानों पर तो खरीदारों की जमकर भीड़ लगी रही.

सबसे ज्यादा पड़ गई