किशनगंज /प्रतिनिधि
हालामाला पंचायत अन्तर्गत ओद्रा काली मंदिर समिति द्वारा एक महीने चलने वाले मेले का जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा की मेले को विकसित करने के लिए 76 करोड़ का डीपीआर सरकार को भेजा गया है।वही उन्होंने जिले वासियों को दीपावली की बधाई दी ।
इस दौरान मुखिया तैबुर रहमान, पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार,, पंचायत समिति प्रतिनिधि छोटू, समाजसेवी हस्साम नाजिर, कांग्रेस नेता शंभू कुमार यादव,लड्डन, चंद्रिका ठाकुर,नौशाद कालिस, फ़िरदौस,अफजल,इसराईल
सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

























