किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोचाधामन पुलिस ने कांड संख्या 175/22 की अपहृता को बरामद कर लिया है। हालांकि मामले का आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने महिला थाने में पीड़िता का बयान दर्ज कराया और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार मिर्चाईबाड़ी कटिहार निवासी मामले का आरोपी श्रवण कुमार रजक उर्फ सोनू पूर्व से शादीशुदा व दो बच्चों का पिता है। लेकिन वह विगत छह वर्षों से विशनपुर धोबी टोला स्थित ससुराल में रहता था।
उसने गांव की ही एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फास लिया और गत 23 जुलाई को पीड़िता का अपहरण कर लिया। घटना के बाद दोनों ने शादी कर ली। इधर पीड़िता के परिजन की लिखित शिकायत पर कोचाधामन थाना में केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। लगातार बढ़ते पुलिसिया दबाव के बाद शुक्रवार को पीड़िता वापस विशनपुर पहुंची। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
