किशनगंज :जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंडल कारा, किशनगंज का निरीक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा किया गया ।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शुक्रवार को मंडल कारा, किशनगंज का निरिक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज श्री रजनीश रंजन के द्वारा किया गया |

मंडल कारा में सचिव ने कैदियों के खाने पिने, मंडल कारा कि साफ़ – सफाई आदि का निरिक्षण किया | इस निरिक्षण में सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज कि ओर से प्रतिनियुक्त जेल विजिटिंग अधिवक्तागण के साथ-साथ मंडल कारा में स्थित विधिक सेवा क्लिनिक में प्रतिनियुक्त बंदी पारा विधिक स्वयं सेवकों के कार्यों का भी अवलोकन किया

कारा निरिक्षण में जेल विजिटिंग अधिवक्ता गांधी लाल सिंह, अमित कुमार, संगीता मानव एवं राज कुमार साह भी उपस्थित थे |

सबसे ज्यादा पड़ गई