दिघलबैंक /किशनगंज /प्रतिनिधि
इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 12 वीं बटालियन एसएसबी की ए कंपनी दिघलबैंक बीओपी के कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के पास से भारी मात्रा में खैनी और बीड़ी को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी नाबालिग है।
दिघलबैंक बीओपी के एएसआई/जीडी रंजीत मालाकार के नेतृत्व में जवान बॉडर पर नाका गश्ती लगाए हुए था। इसी दौरान जवानों ने एक युवक के पास से 246 पैकेट बादशाद खैनी और 48 पैकेट अनार बीड़ी को बरामद करते हुए जब्त किया गया। जब्त खैनी-बीड़ी को कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 177