किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बिरनिया गांव में की गई कार्रवाई के दौरान पप्पू कुमार सिन्हा पिता विजय कुमार सिन्हा को 180 एम एल के छह पीस टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि मुख्यालय की सूचना पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र के काशीबाड़ी गांव में छापेमारी जगदीश मुर्मू पिता खेल मुर्मू को पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं तालबाड़ी गांव में छापेमारी कर चंदन कुमार चौधरी पिता शिव चौधरी को एक लीटर ताड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही कोचाधामन थाना क्षेत्र के विशनपुर में छापेमारी कर समीर आलम पिता किफायत आलम को 9.24 लीटर विदेशी शराब और गोल्डेन अंसारी पिता अब्दुल मजीद को 6.6 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
