देश :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने LOC का दौरा कर जवानों का बढ़ाया मनोबल

SHARE:

जो बोले सो निहाल का रक्षा मंत्री ने लगाया नारा ।जवानों का जोश हाई ।

पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी का दर्शन कर की पूजा अर्चना

राजेश दुबे

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में आज   कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बात की। श्री सिंह ने इस दौरान सैनिकों का मनोबल बढ़ाया और सैनिकों के साथ जो बोले सो निहाल का नारा लगा कर उनका उत्साह वर्धन किया ।

मालूम हो कि शुक्रवार को श्री सिंह लद्दाख गए थे जहा उन्होंने कहा था कि भारत की एक इंच जमीन भी किसी को नहीं दी जाएगी साथ ही कहा था कि हर हमले का जबाव देने में भारतीय सेना सक्षम है । आज रक्षा मंत्री श्री सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सैनिक विपरीत परिस्थिति में हर हमले का जवाब देने में सक्षम है हमें हमारी सेना पर गर्व है ।श्री सिंह ने आज पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन और पूजा अर्चना भी की है ।

रक्षा मंत्री श्री सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। 

सबसे ज्यादा पड़ गई