किशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। बताते चलें कि सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग किशनगंज मोहम्मद मिन्हाज उद्दीन मटियारी पंचायत स्थित विद्यालय एवं विभिन्न योजनाओं का स्थलीय जांच किए। वहीं बैगना पंचायत स्थित जिला कल्यान पदाधिकारी किशनगंज संतोष कुमार पाण्डेय ने विद्यालय सहित अन्य योजनाओं का जांच किया ।
इस दौरान अंचलाधिकारी अजय चौधरी के द्वारा हाटगांव पंचायत के विभिन्न योजनाओं का अलग-अलग निरीक्षण किया।हाटगांव पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी ने सर्वप्रथम मध्य विद्यालय हाटगांव का निरीक्षण किया। जहां बच्चों के पठन-पाठन का जायजा लिया एवं बच्चों से विषय वस्तु पर कई सवाल किए। बच्चों के द्वारा प्रश्नों का जवाब दिए जाने पर खुशी जाहिर की। वहीं मध्याह्न भोजन के रसोई घर में जाकर साफ-सफाई के साथ डेली मीनू के अनुसार भोजन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कई सुझाव दिए गये। वहीं हर घर नल जल योजना के तहत घर-घर आपूर्ति किये जा रहे शुद्ध पेयजल को देखकर चिंता जाहिर की। विभिन्न नलों को स्वयं चलाकर भी देखे।
लेकिन प्रत्येक घरों में अब तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच पा रही है क्योंकि कहीं कनेक्शन तो कहीं पाइप फटा रहने के कारण शुद्ध पानी ज्यादातर घरों में नहीं पहुंच पाती है। टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान द्वारा खनिया बाद पंचायत का जांच किया गया विभिन्न प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जुडे लाभुकों के भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। बीडीओ ने मनरेगा योजना के तहत कच्ची सड़क निर्माण कार्य से संतुष्ट नजर आए।जन वितरण प्रणाली के डीलर के कार्यों से असंतुष्ट रहे। वहीं आंगनबाडी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, साफ सफाई के साथ व्यवस्था पर संतुष्ट दिखे। मौके पर आंगनबाडी केंद्र संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर रोजगार सेवक ,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सहायक, मुखिया सहित अधिकांश वार्ड सदस्य मौके पर उपस्थित थे।