किशनगंज :इग्नू में नामांकन व पुनः पंजीयन की तिथि बढ़ी,09 सितम्बर तक विद्यार्थियों को मिला मौका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

■ इग्नू के जुलाई, 2022 सत्र में ऑनलाइन नामांकन व पुनः पंजीयन है जारी


■ इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट का ही करें उपयोग

किशनगंज /प्रतिनिधि

पूरे देश में विद्यार्थियों की डिमांड पर इग्नू ने ऑनलाइन नया नामांकन व पुनः पंजीकरण की तिथि बढ़ा कर 09 सितम्बर कर दी है। जो विद्यार्थी अबतक कहीं भी नामांकन नहीं ले सके हैं, उनके लिए इग्नू का द्वार खुला है। इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन एवं पुनः पंजीयन करा सकते हैं। इग्नू एलएससी – 86011 मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ के हवाले से यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा अंतर्गत पूर्णियाँ व कोसी प्रमंडल के सभी जिलों में इग्नू का शिक्षार्थी सहायता केन्द्र स्थापित है। चयनित केंद्रों में डिग्री व पीजी प्रोग्राम चल रहे हैं। शिक्षार्थी मन मुताबिक प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

डॉ. प्रसाद ने कहा कि वैसे विद्यार्थी जो अबतक किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में नामांकन नहीं ले सके हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है।
इसी तरह स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र व छात्राएं भी बिना किसी इंतज़ार के स्नातकोत्तर कक्षा में सीधे नामांकन लेकर आगे की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इग्नू एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहाँ प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के पहले ही द्वितीय वर्ष में शिक्षार्थी को पुनः पंजीयन कराना होता है। इसी तरह द्वितीय वर्ष के शिक्षार्थी को द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने के पहले ही तृतीय वर्ष में पुनः पंजीयन कराना होता है। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षार्थियों का सत्र विलंबित हो जाएगा।
इसलिए शिक्षार्थी अब गलती न करें और 09 सितम्बर, 2022 तक ऑनलाइन पुनः पंजीयन करा लें।

किशनगंज :इग्नू में नामांकन व पुनः पंजीयन की तिथि बढ़ी,09 सितम्बर तक विद्यार्थियों को मिला मौका