किशनगंज :तीन दिवसीय पंचायत समिति सदस्यों के प्रशिक्षण का प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

SHARE:

किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय के मंडप भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल एवं प्रखंड प्रमुख यासमीन बेगम ने पंचायत समिति सदस्यों के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। प्रशिक्षक जिब्राइल अंसारी ने प्रशिक्षण के दौरान सभी समिति सदस्यों को उनके कार्य की जानकारी, जिम्मेदारी एवं इनका निर्वहन कैसे किया जाना है इसपर विस्तार से चर्चा की।

पंचायत समिति सदस्यों को पंचायत के विकास में किस प्रकार योगदान करना है एवं अपनी शक्तियों एवं दायित्वों का किस प्रकार उपयोग करना है इसके बारे में विस्तार से चर्चा किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल ने सभी समिति सदस्यों से ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ कार्य करने का आग्रह किया।

प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल, प्रखंड प्रमुख यासमीन बेगम, आवास पर्यवेक्षक रविकांत ओझा, प्रशिक्षक जिब्राइल अंसारी, लेखापाल घनश्याम कुमार, दिलीप साह, कार्तिक कुमार, बलवीर कुमार, कासिम आलम, बिकी रजक, प्रखंड नाजिर समीम परवेज, पंचायत समिति सदस्य मिश्री लाल दास, अख्तरी बेगम, प्रमिला देवी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई