बीएसएफ जवानों ने 5 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद किया गया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भारत से बांग्लादेश सीमा में प्रवेश करने के दौरान हुई गिरफ्तारी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारत-बांग्लादेश की सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने चोरी छिपे तारबंदी को पार कर भारत से बांग्लादेश सीमा में प्रवेश कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पति पत्नी और उनके दो बच्चे सहित एक मानव तस्कर शामिल है।






शुक्रवार रात चकगोपाल बीओपी पर तैनात 137 वीं बटालियन के जवानों ने सभी लोगों को उसवक्त गिरफ्तार किया जब वे डुमरान गांव निवासी भारतीय तस्कर मुर्शेद शेख की सहायता से तारबंदी को पार कर बांग्लादेश सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। मुर्शेद के साथ साथ गिरफ्त में आये घरियालचक गांव निवासी मो.रसीद शेख और उनकी पत्नी व दोनों बेटे से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।






बीएसएफ जवानों ने 5 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद किया गया पुलिस के हवाले