पुराने साथियों को जोड़ने व वफादार साथियों को सम्मान देने के साथ ही नए को मौका देने का करेंगे काम -प्रवीण
पटना /प्रतिनिधि
बिहार के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द झा को वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। काउंसिल के नेशनल चेयरमैन कुमार सौरभ ने तत्काल प्रभाव से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। बता दें कि श्री गोविन्द जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के भी प्रदेश अध्यक्ष हैं। वे पूर्व में जेएमसी झारखंड के भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। देश के जाने माने पत्रकार कुमार सौरभ के काफी करीबी व विश्वासी श्री गोविन्द जेएमसी संघर्ष समिति के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने नेशनल चेयरमैन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में डब्ल्यूजेएमसी बिहार में पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रदेश अध्यक्ष ने की मांग
गौरतलब है कि पत्रकारों के लिए मजबूती के साथ लड़ने वाले पत्रकारों का अगर नाम लिया जाए तो उनमें प्रवीण गोविन्द का नाम हम सम्मान से ले सकते हैं।राष्ट्रीय चेयरमैन श्री कुमार के काफी विश्वासपात्र माने जाने वाले श्री गोविन्द ने कहा कि बिहार में संगठन को मजबूत करने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एक बार फिर से जेएमसी में रहे पुराने साथियों को जोड़ने व वफादार साथियों को सम्मान देने के साथ ही नए को मौका देने का काम करेंगे। यहां बता दें कि देश स्तर पर आज की तारीख में जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल पत्रकारों का एक बहुत बड़ा संगठन है।
उन्होंने पत्रकारों को रियायती दरों पर भूखंडों के पट्टे आवंटित किए जाने, राज्य व जिला स्तर पर पत्रकार कल्याण कोष का गठन करने, सभी ग्रामीण, जिला व अनुमंडल मुख्यालय के पत्रकारों को मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा देने, पत्रकारों को आत्मरक्षार्थ आर्म्स लाइसेंस या सरकारी खर्च पर अंगरक्षक देने, सूबे में बनकर तैयार सभी प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों के हवाले करने, हर प्रखंड मुख्यालयों में मीडिया सेंटर का निर्माण करने, सूबे में अब तक जिस किसी भी पत्रकार की हत्या हुई है उसकी न्यायिक जांच कर हत्यारों को सजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, पत्रकारों के बच्चों को उच्च शिक्षा में आरक्षण देने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है।
बिहार की कमान मिलने के बाद लगा बधाइयों का तांता
प्रदेश अध्यक्ष, बिहार की कमान मिलने के बाद श्री गोविन्द को प्रदेश भर से बधाइयों का तांता लग गया है। पत्रकार क्रमशः राजेश कुमार (पटना), रानी किरण उर्फ गुड़िया सिंह (बेगूसराय), शिवशंकर मिश्र ( मुज्जफरपुर), चितरंजन सिंह (खगड़िया), शशिकांत झा (किशनगंज), अमित कुमार (पूर्णिया), रितेश रंजन (कटिहार),विपुल विश्वास (अररिया),
सुदिस्टि नारायण सिंह (मोतिहारी), नवीन शर्मा (समस्तीपुर), अश्वनी कुमार सिंह बेतिया, (पं चंपारण), अमित झा (खगड़िया), अभिषेक (गया), रणवीर झा ( खगड़िया, मुंगेर),
हरिओम कश्यप , ( मुज्जफरपुर),धीरज कुमार सिंह,( खगड़िया),रणवीर सिंह (खगड़िया),अमरदेव ठाकुर ( मधुबनी),मोना झा (मुजफ्फरपुर) आदि ने श्री गोविन्द को बधाई देते हुए इसे दुरुस्त कदम की संज्ञा दी है। सुपौल जिले के पत्रकारों ने बैनर से ऊपर उठकर हर्ष का इजहार किया है। बता दें कि श्री गोविन्द सदर प्रखंड , सुपौल के कर्णपुर गांव के निवासी हैं। वे न्यूज लेमनचूस परिवार भी से भी जुड़े हुए हैं।