डेस्क: पत्नी की रोज-रोज नई लिपिस्टिक की डिमांड से तंग आकर एक पति द्वारा तलाक मांगने का मामला प्रकाश में आया है। लखनऊ के गोमतीनगर निवासी एक शख्स ने कैसरबाग स्थित पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी लगाई है ।पति ने पारिवारिक न्यायालय से कहा है कि उसकी पत्नी उससे हर रोज नई लिपिस्टिक की मांग करती है साथ ही दिनभर घर पर सोती रहती है और घर का कोई काम करते करती । पति ने कहा इस वजह से घर का सारा काम उसे ही करना पड़ता है।
पत्नी की इन आदतों परेशान होकर वह उससे अलग होना चाहता है। पति की बातों को सुनकर प्रधान न्यायाधीश भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाए। इसपर उन्होंने पत्नी से सवाल भी किया कि उसके द्वारा ऐसी मांग क्यों की जाती है? पत्नी ने कोर्ट से कहा पति ने उससे शादी की है इसलिए वह अपनी जरूरत का सामान उससे मांगती है। इसके अलावा वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है, लेकिन वह उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता। इसपर कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनते हुए मामले को परिवार परामर्श केंद्र के पास भेज दिया। जहां दोनों पति-पत्नी को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वह मतभेदों को खत्म कर वह फिर से साथ रह सकें। दूसरी तरफ मामला सामने आने के बाद शहर में इस जोड़ी की चर्चा जोरों पर है ।
फोटो साभार:इंटरनेट