किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों का जायजा यूनिसेफ के 7 सदस्यीय टीम के द्वारा लिया गया है।टीम ने कोविड 19 के टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया साथ ही सभी 22 पंचायतों में चल रहे स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण केंद्र पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनियो से पूछताछ भी किया।
यूनिसेफ के अधिकारी ने पहाड़कट्टा पंचायत के संचलित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 191में निरीक्षण के कर्म में बताया कि प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण कार्य और अधिक दुरुस्त करने के लिए 36 टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा तेजी से काम की जा रही रही है।टीकाकरण से छुटे हुए लोगों के घरों में पहुँच टीका दिलवाए जाने का कार्य कर रहे हैं। पहले की अपेक्षा कार्य मे काफी सुधार हुई है। टीम में कुल सात अधिकारी मौजूद थे
Post Views: 124