छातापुर/सुपौल/सोनू कुमार भगत
छातापुर सदर पंचायत के वार्ड 7 स्थित अशोक कुमार जैन के आवासीय परिसर में गुरुवार को भगवान बाबोसा की मूर्ति स्थापना की गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम भी आयोजित हुए। जैन धर्म से जुड़े अशोक कुमार जैन के आवास परिसर में भगवान बाबोसा की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण व पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुआ। जिसमें आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन भी किया गया।बता दे की परम् आराधिका मंजू बाई साह ने मूर्ति स्थापित किया।

वही मौके पर जुटे लोगों को एक गीत के माध्यम से मंजूबाई सा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दुनिया चलें न श्री राम के बिना श्री राम न मिलेंगे हनुमान के बिना हनुमान न मिलेंगे भगवान बाबोसा के बिना इस बात को सभी मन मे रखते हुए भगवान बाबोसा की पूजा अर्चना नित्य करें।वही अरुण जैन ने कहा की मंजू बाईसा अपनी टोली के साथ निशुल्क अपने खर्च के साथ आती है। उन्होंने कहा की भगवान बाबोसा हनुमान भगवान के ही अवतार है और उनकी पूजा से सभी सुख प्राप्त होते है।उन्होंने कहा कि मंजू बाईसा मूर्ति स्थापित करने के उद्देश्य से यहां पहुंची है । मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भजन कीर्तन की भी प्रस्तुति परम् आराधिका मंजू बाईसा के मंडली के कैलाश समेत टोली के अन्य सदस्यों द्वारा दी गई। कार्यक्रम में राजस्थान, अररिया, दिल्ली, चंडीगढ़ आदि स्थानों से भी श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल हुए।मौके पर मैना देवी, अशोक कुमार जैन, हनुमान जैन, ललित जैन, ममता जैन, साक्षी, कशिश, चारु, प्रियांशु, कुशल जैन, रजनी जैन, चन्द्रकांता जैन, नमन जैन, सुरेंद्र जैन, मानमल जैन, प्रमोद चंद्र बोथरा, नवरत्न जैन, नेम चंद जैन, ताराचंद जैन, मणि लाल बाफना, सुनीता देवी , बिमल झा, विवेकानंद मेनन, मनोज जैन, रोशन राज, संजय कुमार भगत, आदि मौजूद रहे ।