कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल के भूमि उप समाहर्ता राजेश कुमार सिंह के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई । जिसमें पूर्व से लंबित मामलों के निष्पादन के संबंध में समीक्षा किया गया। इसके बाद अतिक्रमण से संबंधित मामलों के विषय में सभी लोगों के साथ विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र में अधिक्रमित जगहों को चिन्हित करें ।
इस संबंध में पूछे जाने पर भूमि उप समाहर्ता मोहनिया राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज मोहनिया अनुमंडल के सभी अंचल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लंबित मामलों के निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बैठक अतिक्रमण हटाने के संबंध मे भी बुलाई गई थी। जिसमें सभी अंचलाधिकारिएलयों को अपने अपने अंचल क्षेत्र में अतिक्रमीत भूमि को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले शहरी क्षेत्रों में अधिक्रमित भूमि को चिन्हित करके हटाया जाएगा इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस मौके पर मोहनिया अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी एवं अंचल से संबंधित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।