किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न जगहों में भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई।इसी क्रम में झाला पंचायत के आदर्श ग्राम भोजपुर महादलित टोला में बाबा भीम राव अम्बेडकर की 131 वी जयंती मनाई गई।बाबा साहेब के तैल चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
वही बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते मे चलने की बात कही गई।जानकारी देते हुए दीना नाथ हरिजन ने बताया कि महादलित टोला आदर्श ग्राम भोजपुर में लाल बेगी जाति द्वारा बाबा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की जाती हैं। धूमधाम से कई वर्षों से जयंती मनाते आ रहे हैं।
इस मौके पर संपत लाल हरिजन,सरयू हरिजन,सुरेंद्र हरिजन,विनोद हरिजन,लक्ष्मण हरिजन,गजेंद्र हरिजन,दीना हरिजन,बिमल हरिजन,धीरेन हरिजन,करन कुमार हरिजन,श्री प्रसाद यादब,सुरेश प्रसाद हरिजन,धनराज हरिजन,साबिर हरिजन(वार्ड सदस्य),संजीत हरिजन,मुकेश हरिजन,तारा लाल यादव,राजेन्द्र प्रसाद यादव उपस्थित रहे।

































