एमएलसी चुनाव को लेकर डीएम -एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश, किशनगंज में बनाए गए हैं 7 मतदान केंद्र

SHARE:

4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक होगा मतदान,सभी मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू 

 किशनगंज /प्रतिनिधि 

बिहार विधान परिषद के “पूर्णियां -सह- अररिया-सह -किशनगंज, बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र  के शांतिपूर्ण , निष्पक्ष  एवम भयरहित मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी किशनगंज,डॉ आदित्य प्रकाश एवम एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने संयुक्त आदेश जारी कर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति की है। तदनुसार अपर जिला दंडाधिकारी ब्रजेश कुमार ने सभी मजिस्ट्रेट, वरीय अधिकारियों के साथ  बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 बैठक में 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक होने वाले मतदान की तैयारियो की व्यापक समीक्षा की गई । 

 निर्वाचन की तैयारियों के आलोक में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि मतदान केंद्र में मोबाइल के साथ प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की लेखन सामग्री ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। मतदान के लिए सिर्फ बैंगनी स्केच पेन ,जो मतपत्र के साथ दी जाती है, का ही उपयोग करना है, अन्य कोई भी कलम या पेंसिल या बॉल पेन का इस्तेमाल नहीं करना है। मतदाता फोटो पहचान पत्र, निर्वाचक से संबंधित वैसे दस्तावेज जो फोटो युक्त हो, स्थानीय प्राधिकार द्वारा अपने सदस्यों के लिए निर्गत पहचान पत्र ही मतदान हेतु आयोग द्वारा अधिसूचित दस्तावेज हैं, इनमें से किसी एक दस्तावेज का उपयोग मतदाता अपनी पहचान स्थापित करने हेतु मतदान के दौरान करेंगे। सभी मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। सभी मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में  जिला पुलिस बल के साथ-साथ दंगा निरोधी दस्ता की प्रतिनियुक्त की गई है।






एडीएम ने सभी दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन के निमित सभी मजिस्ट्रेट अपने टैग्ड पुलिस पदाधिकारी,बल के साथ अपने अपने जोन में ससमय पहुंच जाएं। जिला नियंत्रण कक्ष को समय समय पर आवश्यक जानकारी देते रहेंगे और मत प्रतिशत प्रत्येक दो घंटे पर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त हो गए है,इसके बाद किसी भी प्रत्याशी या दल के द्वारा चुनाव प्रचार किये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत करवाई की जाएगी। 

 गौरतलब हो कि “”पूर्णियां -सह- अररिया -किशनगंज, बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन, 2022 के आलोक में किशनगंज जिलान्तर्गत कुल-07 मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त है। तदालोक में मतदान केन्द्रों का विहित प्रपत्र में प्रकाशन किया गया। 

सभी मतदान केन्द्र किशनगंज जिलान्तर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म क्रमशः टेढ़ागाछ,दिघलबैंक,बहादुरगंज,ठाकुरगंज,पोठिया,कोचाधामन एवं किशनगंज प्रखंड में बनाया गया है। कुल मतदाताओं की संख्या 2134 है। इसके अंतर्गत जिला परिषद सदस्य/ पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत के मुखिया/ ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य/ नगरपालिका के वार्ड सदस्य/ नगरपालिका के वार्ड सदस्य/ पदेन सदस्य (सांसद/विधायक/ विधान पार्षद) मतदाता होते हैं। पूर्णिया -सह- अररिया -सह- किशनगंज, स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का मतदान दिनांक 04.04.2022 (सोमवार) समय – 8ः00 बजे पूर्वाहन से 4ः00 बजे अपराहन तक एवं मतगणना दिनांक 07.04.2022 (बृहस्पतिवार) को पूर्णिया में निर्धारित है।

मतदान केन्द्र का नाम एवं स्थल—मतदाताओं की कुल संख्या,पीठासीन पदाधिकारी

टेढ़ागाछ (बीडीओ का कार्यालय वेश्म)—197,बीडीओ कोचाधामन

दिघलबैंक (बीडीओ का कार्यालय वेश्म)—-271,कार्यपालक पदाधिकारी, नप किशनगंज

बहादुरगंज (बीडीओ का कार्यालय वेश्म)—343,बीडीओ टेढ़ागाछ

ठाकुरगंज(बीडीओ का कार्यालय वेश्म)— 364,बीडीओ किशनगंज

पोठिया (बीडीओ का कार्यालय वेश्म)—259,बीडीओ बहादुरगंज

कोचाधामन (बीडीओ का कार्यालय वेश्म)—395,बीडीओ ठाकुरगंज

किशनगंज (बीडीओ का कार्यालय वेश्म)—205,बीडीओ दिघलबैंक ।

 निर्वाचन कार्य के सफल संचालन हेतु जिला में तीन सुपर जोन बनाए गए है।तदनुसार तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए है। सभी प्रखंड को एक जोन में बांटकर सातो जोन में एक एक जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है ।सभी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्ति किए गए हैं।इसी प्रकार पीसीसीपी मजिस्ट्रेट सभी प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त किए गए है।पीसीसीपी के रूप में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी कार्यरत रहेंगे। समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष 06456225152 अधिष्ठापित किया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनिरूल शेख को नियंत्रण कक्ष का दायित्व सौपा गया है। विधि व्यवस्था समेत नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी श्री ब्रजेश कुमार रहेंगे। ब्रीफिंग में सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट, एसडीएम,सभी पीसीसीपी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।











सबसे ज्यादा पड़ गई