■ 04 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
◆ प्रवेश के लिए फोटोयुक्त आई कार्ड व हॉल टिकट अनिवार्य
किशनगंज /प्रतिनिधि
स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र – 86011 में 04 मार्च से सत्रांत परीक्षा, दिसम्बर 2021 शुरू होगी। परीक्षा दोनों पालियों में होगी। इस परीक्षा में कुल 8431 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 11 अप्रैल तक चलेगी।
समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की भी तैनाती की है। कोरोना काल के कारण इग्नू प्रशासन ने देश भर में यह परीक्षा स्थगित कर दी थी। पर, अब देश-विदेश में एक साथ 04 मार्च से परीक्षा ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनके केन्द्र में स्नातक व स्नातकोत्तर सहित अन्य कार्यक्रमों की भी परीक्षा एक साथ ही चलेगी। हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित होगी। इसके लिए सभी वीक्षकों को कड़ी हिदायत दे दी गई है।
डॉ. प्रसाद ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने साथ हॉल टिकट व इग्नू द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। मोबाइल फोन लाना सर्वदा वर्जित है। परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी के पास से मोबाइल फोन मिलने पर उसे निष्कासित भी किया जा सकता है। परीक्षा के दरम्यान सरकार द्वारा जारी कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।
केंद्राधीक्षक ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज में इन दिनों पूर्णिया विवि की स्नातक तृतीय खंड परीक्षा, 2021 चल रही है। इसी दरम्यान इग्नू परीक्षा आयोजित होने के संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी को पत्र द्वारा सूचित किया गया है। परीक्षा अवधि में सहरसा स्थित क्षेत्रीय केंद्र सहित पटना व दिल्ली की उड़नदस्ता टीम भी औचक निरीक्षण कर सकती है।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























