खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अमर पासवान (28) है। वह खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के डुब्बाजोत का निवासी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खोरीबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के अमर चौक के पास उक्त युवक की तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में उस युवक के पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने उक्त ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए उस युवक को अपने हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी थाना ले आयी।खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा उक्त युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट में भेज दिया गया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

























