तंजीम इत्तेहाद मिल्लत कैमूर की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
तंजीम इत्तेहाद मिल्लत कैमूर की बैठक मुस्लिम मुसाफिरखाना में हुई। जिसकी अध्यक्षता रमजान अंसारी ने की। बैठक में जिला के सभी पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तंजीम का सालाना सम्मेलन किया जाएगा। इस सम्मेलन में मुस्लिम समाज की समस्या एवं समाधान पर व्यापक विचार विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन में सभी पार्टियों के क्षेत्रीय नेता और सरकार के नुमाइंदे भी शामिल रहेंगे।सम्मेलन के साथ संगठन की मजबूती पर भी विचार रखा गया और प्रखंड स्तर पर बैठक कर सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही गई।


























