कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले में इस समय पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिले मे अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं . उसी के तहत पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर वालीबाल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस टीम एवं पब्लिक टीम के बीच वालीवाल का मुकाबला हुआ. जिसमें पुलिस टीम ने 3-0 से विजय हासिल किया।


























