सरकारी राशि गबन के आरोप में पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित एक दर्जन पंचायत समिति सदस्यों सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा प्रमुख,उप प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य एवं कार्य एजेंसी सहित 15 लोगों के ऊपर सरकारी राशि गबन करने के आरोप में एफ आई आर दर्ज हुई है. दुर्गावती थाने में FIR मे कुल 15 लोगो का नाम है जिसमें तत्कालीन ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता, उप प्रमुख राकेश पाल, पंचायत समिति सदस्य रामानंद यादव, शिवजी कुमार रावत, मनीष यादव, मंजू देवी, मोहन धोबी, छोटन शर्मा, प्रिया देवी, सविता देवी, बबीता देवी, रेखा देवी, सन्नी इंटरप्राइजेज कुर्रा एवं मां अंजनी इंटरप्राइजेज छोटकी कुल्हड़िया रामगढ़ के ऊपर उप विकास आयुक्त के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती के द्वारा सरकारी राशि गबन करने के आरोप में एफ आई आर दर्ज करने हेतु दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया है। जिसमें आरोप है कि इन लोगों के द्वारा योजनाओं के नाम पर सरकारी राशि की निकासी करके योजनाओं को पूरा नहीं कराया गया है या फिर कार्य ही नहीं किया गया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद कुछ योजना के नाम पर निकासी गई राशि को वापस किया जा रहा है जिससे यह साबित हो रहा है कि इन लोगों की मंशा सरकारी राशि गबन करने की थी। जबकि कुछ योजनाओं के नाम पर निकाली गई राशि से न कार्य किया गया है न उसे वापस किया गया है।




बताते चलें कि पंचायत समिति दुर्गावती में 15 वां वित्त के जरिए जुलाई 2021 में कुल 14 योजनाओं के नाम पर अवैध तरीके से निकाली गई कुल 63 लाख राशि का मामला जैसे ही अखबार मे प्रमुखता से प्रकाशित हुआ प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। हालांकि संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने 2 सदस्य जांच टीम गठित कर दिया इस शर्त के साथ की एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रेषित करें फिर क्या पंचायत समिति दुर्गावती में 15 वां वित्त योजना से कुल 14 योजनाओं के नाम पर 63 लाख की अग्रिम निकासी का संगीन मामला देख स्थानीय प्रशासन भी खलबला गया।आपको बता दें कि कुल 14 योजनाओं के नाम पर दो एजेंसी को लाखों का भुगतान कर दिया गया था मामला संज्ञान में आने के बाद बगैर देर किए दो तीन योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया।

हालांकि तीन चार योजनाएं ऐसी हैं जिसे किसी भी कीमत पर पिछले दो महीना के भीतर पूरा नहीं किया जा सकता। बुधवार को एजेंसी सन्नी इंटरप्राइजेज ने सूद समेत 701397 रुपए जमा किए बता दें कि पीसीसी निर्माण, कचरा अवशिष्ठ जमा करने के लिए तालाब का निर्माण और महमूदगंज बाजार में शिव मंदिर पोखरा का सौंदर्यीकरण के नाम पर राशि की निकासी की गई है। बुधवार को एजेंसी ने सूद समेत 701397 रुपए जमा किया। दुर्गावती बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि सन्नी इंटरप्राइजेज को नौ योजना दिया गया था, मेरे द्वारा जब योजनाओं की जांच की गई तो 7 योजनाएं संतोषजनक पाई गई। एक दो योजनाएं पूरी हो चुकी हैं बाकी का काम प्रगति पर है, लेकिन शेष दो योजनाएं पर काम शुरू नहीं हुआ था इसलिए एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया। ऐसी स्थिति में मसौढा पंचायत के नुआंव गांव में कचरा अवशिष्ठ निर्माण के नाम दी गई राशि बुधवार को ब्याज समेत एजेंसी के द्वारा 701397 जमा किया गया।











सरकारी राशि गबन के आरोप में पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित एक दर्जन पंचायत समिति सदस्यों सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज