किशनगंज :पोठिया में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज,प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रखंड में 40 पंच एवं 2 समिति सदस्य चुने गए निर्विरोध

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड मुख्यालय में रविवार का दिन भले ही आम लोगों के लिए बेहतर हो पर रात मतदाताओं के लिए निर्णायक और प्रत्याशियों के लिए कयामत की रात होगी।यह अलग बात है कि 29 नवंबर को होने वाले बाले पंचायत के चुनाव का प्रचार प्रसार शनिवार की संध्या को थम गया है और प्रत्याशी व समर्थक डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में कूच कर गये है।

डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में निकले प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन अब तेज हो गई है।आने वाले 24 घंटे मतदाताओं के लिये निर्णय का समय है कि कौन उनका प्रतिनिधित्व करेंगे और किन्हें विजय श्री की माला पहनानी है।ऐसा माना जा रहा है कि कुछ ने मन बना लिया है तो कुछ रात भर में फैसला लेंगे।इधर शनिवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा।प्रचार प्रसार के साथ-साथ सभी प्रत्याशियों ने रोड सौ में अपनी ताकत झोंकी।रोड शो के दौरान सभी के समर्थक लंबे काफिले के साथ पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों के विभिन्न गांवों का घूमघूम कर मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी।इधर प्रत्याशी, समर्थक और कार्यकर्ताओं की अलग- अलग टोलियां घर घर जनसंपर्क अभियान में निकल पड़े है।






कुल मिलाकर अंतिम प्रचार के दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है।प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद के तीन,मुखिया के लिए 22,सरपंच के लिए 22 पंचायत समिति सदस्य के लिए 30,वार्ड सदस्य के लिए 305 तथा ग्राम कचहरी पंच के लिए 305 सहित कुल 687 पद है।लेकिन नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम निर्देशन पत्र वापसी के उपरांत जहां विभिन्न वार्डों के 40 पंच तथा दो वार्ड सदस्य अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र में 645 पदों के लिए 2318 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरकर अपने जीत का ताल ठोक रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









किशनगंज :पोठिया में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज,प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत