कैमूर:जिले के दुर्गावती प्रखंड अन्तर्गत जमुरनी गांव मे दीनानाथ ब्रम्ह महोत्सव पर एक दिवसीय यज्ञ का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत जमुरनी गांव में कार्तिक एकादशी दिन सोमवार को धूम धाम से दीनानाथ ब्रम्ह महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया । जिसमे हजारो की संख्या में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । बताते चलें कि जमुरनी गाँव के उत्तर तरफ लगभग 5 एकड़ की परीधी मे स्थित दीनानाथ ब्रम्ह जी का स्थान है।

जहां पर एक दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ में काफी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ऐसा मान्यता है कि जमुरनी गाँव मे स्थित दीनानाथ ब्रह्मा जी के यहां महिलाएं संतान प्राप्ति एवं आरोग्य के लिए मन्नतें मांगने के लिए आती हैं। ऐसा मानना है कि जो भी यहां पर आया आज तक कोई खाली हाथ नहीं गया है. संतान उत्पत्ति के बाद महिलाएं धूमधाम से यहां पर दीनानाथ ब्रम्ह जी का पूजा अर्चना करती है । इसी क्रम में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा कार्तिक एकादशी दिन सोमवार के दिन दीनानाथ ब्रम्ह महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय हवन, पूजन, कीर्तन एवं परिक्रमा का एक साथ आयोजन किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया ।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कैमूर:जिले के दुर्गावती प्रखंड अन्तर्गत जमुरनी गांव मे दीनानाथ ब्रम्ह महोत्सव पर एक दिवसीय यज्ञ का हुआ आयोजन