मजदूरों के अभाव में नवादा जिले के ईट भट्टा बंदी के कगार पर ,भट्टा मालिक परेशान

SHARE:

नवादा/रामजी प्रसाद एवं विश्वास

नवादा जिला में सैकड़ों की संख्या में ईट भट्टा बंद पड़े हैं ।ऐसा जिला से मजदूरों के काम करने के लिए दो अन्य प्रदेशों में जाने के कारण हो रहा है ।भारी संख्या में स्थानीय मजदूर दूसरे प्रदेशों में पलायन कर गए हैं। मजदूरों के इस जिला का पलायन करने के कारण खेती पर भी बड़ा बुरा असर पढ़ रहा है ।

अगले कुछ दिनों में धान के लगी फसल को काटने ,धान की मंजोनी करने के लिए भी मजदूर मिलना अभी से मुश्किल लग रहा है ।कोरोना के कारण जिला से मजदूर तो पलायन करके प्रदेशों में जा रहे हैं पर दूसरे प्रदेशों से खासकर छोटा नागपुर से आने वाले मजदूरों का आना लगभग बंद है जिला प्रशासन मजदूरों के पलायन पर रोक लगाने में विफल रहा है बड़ी संख्या में गैरकानूनी रूप से काम एजेंट जिला से मजदूरों को बाहर भेजने में लगे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई