CrimeNews:दबंग देवर भाभी को देता था धमकी, पुलिस ने मारा रेड तो कट्टा के साथ धराया, पहुंचा हवालात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर निवासी अर्जुन साहू का पुत्र मिथुन कुमार अपने ही भाभी को धमकी दिया करता था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भाभी की शिकायत पर दबंग देवर को दबोच लिया साथ ही गया घर से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। युवक की भाभी नीरू देवी ने थाना में आवेदन देकर देवर पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया था जिसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई की।






थाना अध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि आरोपी भाभी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसे मारपीट करने और जान मारने की धमकी देने का आरोप था ।आरोपित का एक और घर कुमार गांव में है उसी घर से कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है
हथियार की बरामदगी के बाबत अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है ।आरोपी पेशे से हाईवा चालक है। आरोपित आरोपित मिथुन का कहना था कि शादी से पहले वो अपनी कमाई भाभी को दिया करता था। साल भर पहले शादी हुई तो भाभी की बजाय पत्नी को कमाई का रुपए देने लगा जिसके बाद पैसे को लेकर विवाद करती रहती थी।वहीं हथियार को लेकर उसने कहा कि फोटो खींचवाने के लिए हथियार लिया था।पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






CrimeNews:दबंग देवर भाभी को देता था धमकी, पुलिस ने मारा रेड तो कट्टा के साथ धराया, पहुंचा हवालात

18:53