किशनगंज : पौआखाली में बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवक घायल ,देवदूत बनकर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत मीरभिट्ठा पुल के समीप दो बाइक की हुई टक्कर,घायलों को किशनगंज किया गया रेफर 

किशनगंज /रणविजय

फिर देवदूत बनकर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े युवकों के लिए पहुंची पौआखाली पुलिस। दरअसल आज शाम के 6 से साढ़े 6 बजे के करीब पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत मीरभिट्ठा पुल के समीप दो बाइक सवार के आपस में टकरा जाने से दोनों बाइक सवार घटना स्थल पर गभीर रूप से जख्मी होकर पड़े कराह रहे थे।

जिसकी सूचना थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां को मिली। थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई संजय कुमार यादव फौरन मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क पर गुजर रहे एक ऑटो में लादकर बिना वक्त गवाए पौआखाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ।






जहाँ मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने घायलों का इलाज करने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान मो वाहिद ,गांव शीशागाछी पौआखाली और राहुल कर्मकार गांव ताराबाड़ी कांटाटप्पू निवासी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि वक्त रहते पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया वरना घायलों के साथ कुछ भी हो सकता था। घायलों के चेहरे और सिर पे गंभीर चोंटे आयी है। पुलिस के मानवतावादी छवि की स्थानीय लोगों ने काफी प्रशंसा की और एएसआई संजय कुमार यादव के अलावे थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां को साधुवाद दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : पौआखाली में बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवक घायल ,देवदूत बनकर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल