आयकर विभाग की तलाशी में करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन का हुआ खुलासा
अभिनेता के घर से 1.8 करोड़ नकद जप्त,11 लॉकर सील
राजेश दुबे
जाने माने अभिनेता और हाल के दिनों में कथित मसीहा बन कर उभरे सोनू सूद के यहां बीते दिनों आयकर विभाग के द्वारा सर्वे किया गया ।सर्वे की सूचना जैसे ही मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची ,उसके बाद प्रशंसकों में इस सर्वे यानी तलाशी को लेकर तरह तरह कि चर्चा होने लगी ।किसी ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया तो किसी ने सर्वे को उचित कदम बताया था ।लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके बाद ना सिर्फ मीडिया का एक वर्ग बल्कि सोनू सुद के प्रशंसक भी मौन धारण कर चुके है ।
सोनू सूद के ठिकानों पर ली गई तलाशी में करोड़ों रुपए के अवैध लेन देन का खुलासा हुआ है ।आयकर विभाग द्वारा सोनू सूद के मुंबई , लखनऊ, कानपुर , जयपुर ,दिल्ली एवं गुड़गांव में फैले 28 ठिकानों पर तलाशी ली गई।आयकर विभाग के मुताबिक इस तलाशी में अभिनेता एवं उनसे जुड़े लोगों के यहां टैक्स चोरी से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है ।यही नहीं सोनू सुद द्वारा कई फर्जी संस्थाओं के जरिए बेहिसाब लेन देन का खुलासा हुआ है ।
विभाग द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अवैध लेनदेन से जुड़े 20 प्रविष्टियों के उपयोग की जानकारी मिली है और जांच के दौरान इनके प्रदाताओं ने फर्जी’’ प्रविष्टियां (खातों में लेन देन की प्रविष्टियां) मुहैया कराने की बात स्वीकार की है।यही नहीं नकदी के बदले चेक भी जारी करने के सबूत मिले है । टैक्स चोरी के उद्देश्य से बही खातों में ऋण के रूप में रसीदों को छिपाया गया है.’’ अभिनेता द्वारा 20 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है ।
सीबीडीटी के बयान में बताया गया, अभिनेता द्वारा 21 जुलाई, 2020 को स्थापित परमार्थ संगठन ने एक अप्रैल, 2021 से अब तक 18.94 करोड़ रुपये का दान एकत्र किया है, जिसमें से विभिन्न राहत कार्यों के लिए लगभग 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और शेष 17 करोड़ रुपए संगठन के बैंक खाते में पड़े हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया है।
विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि तलाशी में यह पाया गया कि एफसीआरए नियमों का उल्लंघन करते हुए परमार्थ संगठन ने एक क्राउडफंडिंग (किसी कार्य के लिए बड़ी संख्या में लोगों से धन जुटाना) मंच के जरिए विदेशी दानदाताओं से 2.1 करोड़ रुपये की धनराशि भी जुटाई गई। बयान में कहा गया है कि अभिनेता ने लखनऊ स्थित अव संरचना समूह के साथ एक संयुक्त उपक्रम शुरू किया और इसमें काफी धन निवेश किया.’’ बोर्ड ने कहा कि कर विभाग ने कर चोरी और बही खाते में अनियमितताओं से संबंधित और कई सबूतों का पता लगाया है।
सीबीडीटी ने कहा, छापेमारी से पता चला कि उक्त समूह ने उप-अनुबंध व्यय की फर्जी बिलिंग और धन की हेराफेरी की. अभी तक इस प्रकार के फर्जी अनुबंधों के जो सबूत मिले हैं, उनमें 65 करोड़ रुपए से अधिक के धन के हेरफेर की बात सामने आई है.’’ बेहिसाब नकद खर्च, कबाड़ की बेहिसाब बिक्री और डिजिटल डेटा से बेहिसाब नकद लेनदेन के साक्ष्य भी मिले हैं. लखनऊ स्थित समूह ने जयपुर स्थित एक कंपनी के साथ 175 करोड़ रुपये का संदिग्ध फर्जी लेनदेन किया’’।
जारी बयान में कहा गया है, कुल कितनी राशि की कर चोरी की गई है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है.’ सीबीडीटी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 1.8 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं और 11 लॉकरों को सील किया गया है। मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम में कुल 28 परिसरों पर तलाशी की गई है।
तलाशी अभियान शुरू होने के बाद सोनू सुद ने कहा था कि “सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं “जिसके बाद हम तो यही कहेंगे वाह सोनू सूद ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- भाजपा ने विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारीभारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को पहली लिस्ट जारी की ।मालूम हो कि पार्टी ने विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित कई विधायकों का टिकट काट … Read more
- गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दिलवाई सदस्यताप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल।भाजपा द्वारा आयोजित आयोजित “मिलन समारोह” में राजद विधायक भरत बिंद और मिथिला की बेटी, सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप … Read more
- ठाकुरगंज विधान सभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र किया दाखिल, समर्थकों में उत्साहकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अपना नामांकन परचा दाख़िल किया ।मालूम हो कि ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र में … Read more
- मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन,पुलिस अधीक्षक ने दिए जरूरी निर्देशपुलिस सभागार में एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग विधानसभा चुनाव,पर्व त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष को दिए निर्देश किशनगंज / प्रतिनिधि पुलिस सभागार परिसर में मंगलवार कोएसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों … Read more
- किशनगंज :डीएम व एसपी ने विधानसभा क्षेत्र स्थित अलग अलग चेकपोस्ट का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में डीएम श्री राज व एसपी श्री कुमार सोमवार … Read more
- शरजील इमाम बहादुरगंज विधान सभा सीट से लड़ना चाहता है चुनाव?जानिए समीकरणकिशनगंज/प्रतिनिधि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा सीट से जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम चुनाव लड़ना चाहता है ।जिसे लेकर उसने कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है … Read more
- किशनगंज में सघन वाहन जांच के दौरान नौ लाख तीस हजार रुपये नगद बरामदसंवाददाता/किशनगंज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच … Read more
- उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से जबकि विजय सिन्हा लखीसराय से लड़ेंगे चुनाव बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है ।लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी … Read more
- पुलिस ने बाइक चोरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तारअररिया/प्रतिनिधि सीमावर्ती क्षेत्र बाथनाहा पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई … Read more
- Kishanganj:दवाई दुकान से 12 लीटर से अधिक कोडीन सिरप बरामद, दवा दुकानदार गिरफ्तार।टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में रविवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ में भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्चकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त बैठक,बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को सीमा सशस्त्र … Read more
- सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य की हुई जांच, आवासन स्थल पर की गई फागिंगकिशनगंज/प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड … Read more
- विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेशठाकुरगंज/ किशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार की शाम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग … Read more
- किशनगंज:संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा मेला ग्राउंड के पास एक घर के बरामदे के समीप एक युवक का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मिला।शव की पहचान आसिफ 25 वर्ष कागजिया बस्ती निवासी के रूप में … Read more
- अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संगोष्ठी का किया गया आयोजनकिशनगंज /प्रतिनिधि प्रज्ञा परिवार अखिल विश्व गायत्री परिवार कोचाधामन द्वारा बाभन गांव स्थित सामुदायिक भवन में आवश्यक संगोष्ठी का दिव्य आयोजन राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।भाई हरिश्चंद्र जी की टोली द्वारा … Read more
- अररिया:पुलिस की बड़ी कारवाई,50 हजार रुपए का जाली नोट बरामद, आरोपी गिरफ्तारअररिया /अरुण कुमार अररिया जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को विधान सभा का चुनाव होने वाला है। इससे पहले पुलिस के द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है … Read more
- किशनगंज:पुलिस ने छापामारी कर अवैध शराब किया बरामदपोठिया/किशनगंज/राज कुमार गुप्त सूचना के आधार पर अर्राबाड़ी थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम ग्राम खरखड़ी वार्ड संख्या 08 में गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की हैं। पुलिस … Read more
- अवैध खनन पर विभाग ने कसा शिकंजा,बालू निकालने में लगी नाव को किया गया नष्टपोठिया/किशनगंज/राज कुमार लगातार छापेमारी के बावजूद अर्राबाड़ी क्षेत्र में अवैध बालू खनन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। माइनिंग पदाधिकारी राहुल कुमार नें अर्राबाड़ी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से … Read more
- राजद राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल ने AIMIM पर कसा तंज: बोले-ओवैसी मुस्लिम बहुल सीटों पर ही लड़ेंगेकिशनगंज में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल ने प्रेस वार्ता कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही और मजलिस पर जमकर निशाना साधा। दानिश इकबाल ने कहा कि … Read more
- निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए जाने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्धफ्लैग मार्च के साथ साथ चल रहा है सघन वाहन जांच शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर राजेश दुबे /किशनगंज विधान सभा चुनाव को लेकर किशनगंज जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी … Read more
- बिहार चुनाव के लिए NDA के घटक दलों के बीच हुआ सीट का बंटवारा,जेडीयू 101.. बीजेपी 101 सीट पर लड़ेगीबिहार विधान सभा चुनाव में राजग गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है।दिल्ली में घटक दलों के नेताओं की घंटों चली बैठक के बाद अलग अलग दलों में … Read more
- विधान सभा चुनाव को लेकर माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रशिक्षण आयोजितसंवाददाता/ किशनगंज आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से आज इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज में जिले के सभी 495 माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। … Read more
