उत्तर प्रदेश :बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक बस की टक्कर में 18 लोगों की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर जताया दुख

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश /एजेंसी

हरियाणा के पलवल से काम कर सभी लोग बस के जरिए लौट रहे थे बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख ।मुआवजे का ऐलान

मृतकों में अधिकांश बिहार के सहरसा और सीतामढ़ी जिले के हैं रहने वाले ।

लखनऊ के ट्रामा सेंटर में घायलों का चल रहा है इलाज।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ट्रक और बस की आपसी टक्कर में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । यह भीषण हादसा रामसनेहीघाट थाना इलाके में हुआ है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में बस में ज़्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर बिहार लौट रहे थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी लोग पलवल से बिहार जा रहे थे और बस में करीब 100 लोग सवार थे ।

एसएन साबात, एडीजी लखनऊ जोन, उत्तर प्रदेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया की बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी जिसमें यह दर्दनाक हो गया ।इस हादसे में अभी तक 18 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं ।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है । लखनऊ के ट्रामा सेंटर में घायलों का इलाज चल रहा है।इस दुर्घटना में करीब 30 लोग घायल है ।जिनका इलाज चल रहा है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।






सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।उन्होंने कहा की मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें । वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से घटना की जानकारी ली है । उन्होने कहा कि बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




उत्तर प्रदेश :बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक बस की टक्कर में 18 लोगों की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर जताया दुख