मुंबई : भारी बारिश की वजह से मकान ढहने से चेंबूर और विक्रोली में 19 लोगो की मौत,कई घायल,राहत कार्य जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

महाराष्ट्र के चेंबूर में भारी बारिश के बाद दर्दनाक हादसा हुआ है जहां 14 लोगों की मौत बिल्डिंग गिरने से हो गई है ।एनडीआरएफ द्वारा बताया गया कि भूस्खलन से चेंबूर के भारत नगर इलाके में कुछ झुग्गियों पर दीवार गिरने से मौके पर ही 11 लोगो की मौत हो गई वहीं अस्पताल में 3 और लोगो की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 14 पहुंच चुकी है ।वहीं 7 लोग घायल है ।एनडीआरएफ द्वारा मौके से मलवा हटाने का कार्य जारी है ।






वहीं विक्रोली में भी हादसा हुआ है जिसमें 5 लोगो की मौत हुई है ।डीसीपी ज़ोन-7 प्रशांत कदम ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अब तक 5 शव बरामद हुए हैं और एक घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि अभी 5-6 लोगों के फंसे होने की आशंका है ।घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है ।एनडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है एवं मालवा हटाने की कोशिश की जा रही है ।स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है ।मुंबई में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है ।जिससे लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।मौसम विभाग ने मुंबई में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, मुंबई में बारिश के चलते सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने लोकल ट्रेन सेवाएं बंद कर दी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह साढ़े बजे से रविवार सुबह तक कई इलाकों में 200 mm से 250 mm तक बारिश हुई है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




मुंबई : भारी बारिश की वजह से मकान ढहने से चेंबूर और विक्रोली में 19 लोगो की मौत,कई घायल,राहत कार्य जारी