भारत : कोरोना के 41 हजार से अधिक नए मरीज मिले ,518 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में COVID19 के 41,157 नए मरीज मिले हैं , किसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,06,065 पहुंच चुकी है। वहीं 518 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,13,609 हो गई है।

मालूम हो कि बीते 24 घंटो में 42,004 लोग ठीक हुए है , इन नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,02,69,796 हो गई है।बता दे कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,22,660 है।






स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,01,567 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,49,31,715 हो गया है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 41.99 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.56 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े:




भारत : कोरोना के 41 हजार से अधिक नए मरीज मिले ,518 की हुई मौत