दिल्ली :मोदी मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार ,पीएम आवास पर पहुंचे संभावित मंत्री .. इन नेताओ को बनाया जाएगा मंत्री

SHARE:

दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम को होगा और करीब 20 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में आज शाम 6 बजे इन मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. इस विस्तार में महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश,बिहार,बंगाल ,असम ,मध्यप्रदेश का विशेष ध्यान रखा गया है । मंत्रिमंडल में युवा चेहरे को सबसे अधिक मौका जाने वाला है ।







मोदी मंत्रिमंडल के संभावित नाम- 


1.  ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश (बीजेपी)
2.  सर्वानंद सोनेवाल, असम (बीजेपी)
4.  पशुपति नाथ पारस, बिहार (LJP)
5. नारायण राणे (BJP)
6. भूपेंद्र यादव
7. अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
8. कपिल पाटिल
9. मीनाक्षी लेखी (BJP)
10. राहुल कसावा
11. अश्विनी वैष्णव
12. शांतनु ठाकुर
13. विनोद सोनकर
14. पंकज चौधरी 
15. आर सी पी सिंह (JDU)
16. दिलेश्वर कामत (JDU)
17. चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (JDU)
18. रामनाथ ठाकुर (JDU)
19. राजकुमार रंजन 
20. बी एल वर्मा
21. अजय मिश्रा
22. हिना गावित
23. शोभा करंदलाजे
24. अजय भट्ट

कैबिनेट विस्तार को लेकर आज शाम 6 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं से मिल रहे हैं.करीब करीब सभी संभावित मंत्री पीएम आवास पहुंच चुके है ।बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री उन्हें संबोधित कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई