किशनगंज :तेज आंधी से टेढ़ागाछ में कई घरों को हुआ नुकसान ,मक्के की खड़ी फसल भी हुई बर्बाद

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आँधी तुफान से लोगों के कई घर उड़े और मक्के की खेती का हुआ भारी नुकसान हुआ है । जिससे किसान परेशान है ।

हवाकोल पंचायत स्थित गम्हरिया गांव में आंधी से भारी तबाही हुई है। लोगों के कच्चे घर आंधी मे ढह गए। मक्के की फसल को काफी क्षति पहुंचा है। हवाकोल पंचायत के वार्ड नम्बर आठ स्थित बिनोद यादव का घर तुफान में गिरा इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है सभी बाल बाल बच गए।

आँधी से सबसे ज्यादा घर इसी वार्ड में प्रभावित हुआ हैं ,स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से किसी तरह जान बच गया पर हमलोगों का रहने का आशियाना आँधी में बिल्कुल उजड़ गया है।मक्का व गेहूँ की फसल जमीन पर गिर गई है फसल बिल्कुल तहस नहस हो गया है।प्रशासन के तरफ से फिलहाल कोई मदद नहीं किया गया है।प्रशासन से मदद की अपील ग्रामीण कर रहे हैं ।

सबसे ज्यादा पड़ गई