कोलकाता :चुनावी हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओ के परिवारों से मिले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,कहा रक्त रंजित राजनीति को बीजेपी बर्दास्त नहीं करेगी

SHARE:

बंगाल /कोलकाता

बंगाल में चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद जगह जगह हिंसा जारी है ।जिसके बाद आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचें और उन्होंने हिंसा के शिकार बीजेपी कार्यकर्ताओ से दक्षिण 24 परगना के प्रतापनगर में मुलाकात की ।

श्री नड्डा ने मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता के साथ करोड़ों पार्टी कार्यकर्ता खड़े हैं और उनकी शहादत ज़ाया नहीं जाएगी। प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ कर ऐसी विचारधारा को उखाड़ फेकेंगे।उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता जी ने फिर से तानाशाही, टोलाबाजी, तुष्टिकरण शुरू कर दिया है और भाजपा चुप नहीं रहने वाली है ।

श्री नड्डा ने कहा कि चुनाव के नतीजे आने के बाद TMC के गुंडों ने हरन अधिकारी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, हरन अधिकारी को घसीटते हुए पीटते ले गए और पीटते-पीटते उनकी जान चली गई।उन्होंने कहा कि ममता जी चुनाव जीतने के बाद आपकी पार्टी ने जो तांडव किया है वो बताता है कि आपको प्रजातंत्र में कितना विश्वास है।

श्री जे.पी.नड्डा कोलकाता के बेलाघाटा भी पहुंचे जहां चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए पार्टी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। वहां उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता को जागरूक करेंगे कि अगले 5 साल इनके हाथों में किस तरह चलने वाले है ।साथ ही श्री नड्डा ने कहा कि बंगाल में सत्ता पर बैठने के लिए रक्त रंजित राजनीति को भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। ममता जी का राजनीति ढोंग और जिस तरह वो कहती हैं कि वो शांति लाना चाहती हैं ये शांति के तरीके हैं? हम इसका पर्दाफाश करेंगे ।

बता दे की श्री नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे है वहीं बीजेपी कल पूरे देश में बंगाल में जारी चुनावी हिंसा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी । श्री नड्डा के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप घोष,लॉकेट चटर्जी सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई