देश /डेस्क
बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय ने बंगाल में बीजेपी सरकार बनाने का किया दावा ,कहा इस बार राउंड काफी ज़्यादा है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक ही स्थिति स्पष्ट होगी। वहां(नंदीग्राम) भाजपा जीतेगी और ममता जी हारेंगी ।
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। वहीं असम में बीजेपी दुबारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है ।Covid प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतगणना जारी है और चुनाव आयोग ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मालूम हो कि नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी बीजेपी के सुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही है ।
जानिए कहा कौन है आगे
*पांच राज्यों के मतगणना का शुरुआती रुझान-*
*प०बंगाल- 278/292*
TMC- 178
BJP- 106
*तमिलनाडु- 233/234*
एडीएमके+- 83
डीएमके+- 146
*असम- 117/126*
कांग्रेस+- 37
बीजेपी+- 79
*केरल- 140/140*
एलडीएफ- 89
युडीएफ- 47
बीजेपी- 01
*पुडुचेरी- 14/30*
एनडीए- 10
यूपीए- 03 एवं अन्य 1





























