बिहार : कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने नेताओ को जिले का प्रभारी मंत्री किया मनोनीत , शाहनवाज हुसैन को गया जबकि विजेंद्र यादव को पूर्णिया किशनगंज का मिला प्रभार

SHARE:

पटना /संवादाता

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने मंत्रियों को संक्रमण काल के दौरान जिला का प्रभारी मंत्री मनोनीत किया है ।सीएम नीतीश कुमार ने जदयू और भाजपा नेताओं को अलग अलग जिलों का प्रभार दिया है जो कि जिले की स्थिति पर ना सिर्फ नजर रखेंगे बल्कि संक्रमित लोगो को कोई कठिनाई ना हो उसका भी ध्यान रखेंगे ।

उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को पटना और मुंगेर का प्रभारी मंत्री मनोनीत किया गया है ।वहीं रेणु देवी को बेगूसराय ,बांका  ,विजय कुमार चौधरी को नालंदा शेखपुरा ,बिजेंद्र  यादव को पूर्णिया, किशनगंज ।अशोक चौधरी को रोहतास जमुई ,शीला कुमारी को लखीसराय ,संतोष कुमार सुमन को जहानाबाद, मुकेश साहनी को मुजफ्फरपुर मंगल पांडे को भोजपुर बक्सर , अमरेन्द्र  प्रताप सिंह को गोपालगंज और अरवल जबकि रामप्रीत पासवान को कैमूर , जीवेश कुमार को सहरसा ,रामसूरतकुमार को भागलपुर, सैयद शाहनवाज हुसैन को गया का प्रभारी मंत्री एवं  श्रवण कुमार को समस्तीपुर , मदन साहनी को खगड़िया , प्रमोद कुमार को कटिहार ,संजय कुमार झा को सुपौल मधेपुरा , लेसी सिंह को मधुबनी, सम्राट चौधरी को दरभंगा , नीरज कुमार सिंह को नवादा, सुभाष सिंह को शिवहर , नितिन नवीन को पश्चिम चंपारण , सुमित कुमार सिंह को सारण ,
सुनील कुमार को पूर्वी चंपारण, श्री नारायण प्रसाद को सिवान , जयंत राज को वैशाली ,आलोक रंजन को अररिया , मोहम्मद जमाल खान को सीतामढ़ी , जनक राम को औरंगाबाद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई