आरजेडी के पूर्व बाहुबली सांसद मो शहाबुद्दीन की कोरोना से हुई मौत, डीजी संदीप गोयल ने की पुष्टि ,अफवाहों पर लगा विराम

SHARE:

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद मो शहाबुद्दीन का कोरोना बीमारी के कारण निधन हो गया ।मालूम हो कि मो शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे और प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 20 अप्रैल को कोरो ना की पुष्टि के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ।जहा आज उनकी मृत्यु हो गई ।

मो शहाबुद्दीन के निधन के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है।उन्होने कहा कि ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

बता दे की पहले मो शहाबुद्दीन के मौत की खबर को अफवाह बताया गया था यही नहीं न्यूज एजेंसी ANI ने मौत की खबर चलाने के लिए माफी भी मांगी थी लेकिन करीब दो घंटे बाद तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने शाहबुद्दीन के मौत की पुष्टि की ।

सबसे ज्यादा पड़ गई